परिवार और शांति स्थापना (MNP)
बाईबलीय काउन्सलिंग में प्रशिक्षण

Zoom लाइव क्लास|| सप्ताह में 2-3 दिन| 2024 |

 

क्या आप विवाह और बच्चों के पालन पोषण को समझने में संघर्ष कर रहे है ?

The यह कोर्स ‘परिवार और शांति स्थापना’ आपकी सहायता करेगा :

संबंधो का सही अर्थ समझने में
मानुषिक व्यवहार के बाईबलीय दृष्टिकोण को समझना
पवित्रशास्त्र को दैनिक जीवन के साथ जोड़ना।

जिन्होंने कोर्स किया है उनसे सुने

विवाह का सबसे बड़ा उद्देश्य मसीह और कलीसिया के वाचा के सम्बन्ध को प्रगट करना है – यह बात मुझे छू गयी। इसका मतलब समस्याओं को देखकर अब आप अपने विवाह को छोड़ नहीं सकते परन्तु उस पर कार्य करना है। जब हम अपने जीवनसाथी को क्षमा करते है तो हम उनसे सिद्ध होने की उम्मीद नहीं करते लेकिन उन्हें बढ़ने का अवसर दे रहे है! हाल ही में मेरे पति के साथ मेरी बहस हो गयी और मैं बहुत गुस्से में थी। मुझे अपने आप को यह बात याद दिलानी पड़ी – “शांत हो, यह शैतान के विरोध में है, पति के विरोध में नहीं”। तुरंत मैंने वह परिवर्तन महसूस किया जहाँ मैं गुस्से में आग-बबूला नहीं हुई। मैंने अनुभव किया कि परमेश्वर ने मुझे गुस्सा करने और अपने पति के प्रति नफरत को बढ़ाने से मुझे बचा लिया।

गृहिणी

इस सत्र ने मुझे यह पहचानने में सहायता करी कि मैं अपने विवाह में किन तौर-तरीकों का प्रयोग करती हूँ, विशेष करके संवाद के क्षेत्र में। मैं यह अंगीकार करती हूँ कि मैं अपने स्वार्थी उद्देश्यों के लिए अपने पति के हेर-फेर करती हूँ। मैं अपनी गलती को देख पाई और जान पाई की स्वयं से प्रेम मेरे इस प्रकार के व्यवहार को प्रेरित करता है।

महिला, कलीसिया में अगुवा

मैं बच्चों को शर्मिंदा करके, धमका कर, घूस देकर और तुलना करके पालती थी। अब तक मुझे लगता था कि यह ठीक है क्योंकि मुझे भी इसी प्रकार पाला गया था और किसी ने मुझे यह नहीं सीखाया कि यह बच्चों का पालन करने का ईश्वरीय तरीका नहीं है। मेरी आखें खोलने के लिए मैं परमेश्वर का धन्यवाद करती हूँ। मैं सीखी गयी इन नई बातों को अपने जीवन में लागू करने की कोशिश कर रही हूँ।

महिला, कलीसिया में अगुवा